+012 345 ****
@gmail.com
Follow Us:
ओम नमः शिवाय!
जय गंगे मैया!
श्री स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गंगा दर्शन योजना के अंतर्गत अमावस्या स्नान हेतु निशुल्क बस सेवा का आज दिनांक 15 अगस्त 2023 मंगलवार को जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट हरिद्वार में आगमन हुआ। जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट के महामंत्री श्रीमान गुरदास शर्मा जी द्वारा समस्त श्रद्धालु भक्तजनों का विद्वान पंडित जनों के मंत्र उच्चारण के साथ हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट हरिद्वार में आए हुए समस्त भक्तजन, जम्मू यात्री भवन हरिद्वार के समस्त कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। श्री स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमान पवन कुमार शास्त्री जी का यह संकल्प है जो भी भक्त जन अभी तक मां गंगा के दर्शन एवं गंगा मैया में स्नान हेतु हरिद्वार नहीं गए उन समस्त भक्तजनों जनों को निशुल्क गंगा दर्शन एवं गंगा स्नान कराने हेतु निशुल्क बस सेवा जम्मू से हरिद्वार के लिए भेजी जाएगी। इसी कड़ी में आज की यह बस सेवा पांचवी बस सेवा है जो जम्मू यात्री भवन हरिद्वार में श्री स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भेजी गई है। जिसमें समस्त सेवा श्री स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से की जाएगी। जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट हरिद्वार में समस्त भक्त जनों के कार्यक्रमों के अंतर्गत यज्ञ हवन, रुद्राभिषेक, शनि अभिषेक एवं योग ध्यान शिविर व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समस्त भक्त जनों का हरि के द्वार हरिद्वार में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

श्री स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट जम्मू की ओर से श्री गंगा दर्शन योजना के अंतर्गत आज दिनांक 13 अगस्त 2023 रविवार को निशुल्क बस सेवा में गंगा दर्शन हेतु आए हुए चौथे फेरे के समस्त श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा जम्मू यात्री भवन हरिद्वार में होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत सर्वप्रथम मां गंगा घाट हरिद्वार में गंगा स्नान, जम्मू यात्री भवन हरिद्वार के प्रांगण में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक एवं मंदिर में भगवत नाम संकीर्तन तत्पश्चात योग ध्यान शिविर में योग साधना कर योग के विषय में जाना। समस्त कार्यक्रमों के उपरांत समस्त भक्त जनों को भेंट स्वरूप जाप हेतु तुलसी की माला एवं गंगाजल प्रदान किया गया। दोपहर भोजन के पश्चात समस्त भक्त जनों को रात्रि भोजन हेतु भोजन एवं जल की सुविधा निशुल्क प्रदान की गई, तत्पश्चात बस को जम्मू यात्री भवन हरिद्वार से जम्मू के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट के महामंत्री श्रीमान गुरदास शर्मा जी, जम्मू यात्री भवन हरिद्वार के प्रबंधक श्री श्याम सिंह जी एवं यात्री भवन में ठहरे हुए अन्य गणमान्य यजमान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मां गंगा मैया से यही प्रार्थना है कि समस्त भक्तजनों पर अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें।.

ओम नमः शिवाय!
जय गंगे मैया!
आप सब को जानकर अति प्रसन्नता होगी कि श्री स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चलाई गई निशुल्क बस सेवा का तीसरा फेरा (3rd Round) गंगा दर्शन हेतु आज दिनांक 05 अगस्त 2023 शनिवार को हरिद्वार में पहुंच गया है। जिसमें चूड़ामणि संस्कृत संस्थान, बसौली कठुआ संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों एवम् गुरुजनों का आगमन हुआ। समस्त गुरुकुल विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोचारण एवम् स्वस्तिवाचन का पाठ कर हरिद्वार स्थित जम्मू यात्री भवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट के महामंत्री श्रीमान गुरदास शर्मा जी, जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट हरिद्वार के अन्य कार्यकर्ता व यात्री भवन में आए हुए अन्य श्रद्धालु गण उपस्थित रहे। जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट के महामंत्री श्रीमान गुरदास शर्मा जी द्वारा समस्त गुरुकुल विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया एवं हरिद्वार आने की शुभकामनाएं दी गई। श्री स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमान पवन कुमार शास्त्री जी का संकल्प अतुलनीय है उनका कहना है कि गंगा दर्शन एवं गंगा स्नान मात्र से ही व्यक्ति के समस्त दुख दूर होते हैं एवं व्यक्ति के जीवन में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है।
Shri Swastik Charitable Trust C/o Swastik Hotel near Gurudwara Sunder Singh Road, Jammu has been conducting Social, Religious, Spiritual, Programes for the upliftment of the down trodden community under the Presidentship of Sh. Pawan Kumar Shastri, President of the trust. Under this programe a yoga shivir camp besides Ganga Darshan for such peoples/yatries who earlier have not visited Haridwar and now wish to attend yoga shivir and Ganga Darshan programs has been organized by the trust at Haridwar in the precious month of Purshottam Mass/Mal Mass/Adhik Mass and Sharavan Mass.।
Now on the request of Chudamani Sanskrit Sansthan, Basholi, Distt. Kathua, a reputed Sanskrit vidyalaya, Trust has organized a special such trip especially for the welfare of staff and students of this Sanskrit sansthan. A special bus carrying staff and students has moved from Basholi itself on 04-08-2023. Too and fro expenses, besides providing of free residential accommodation as also free fooding facilities shall be borne by the trust. For the purpose of taking due care of the staff and students on the way, one doctor has also been arranged by the trust.
During this tour staff and students of the said sansthan will have to attend free yoga classes where yoga experts will educate them about various way and means of meditations to remain out of stress and come out from various diseases. In addition to the above they will also be made known the correct way of performing Pooja, Archana from the learn Pandits and Veda Acharya said Sh. Pawan Kumar Shastri, President of the Trust.
On this auspicious occasion 3rd batch of yatries was sent to Haridwar with amidst chanting of vedic havan and hindu religious rituals which was performed by the local prominent pandits. The bus was flagged by Sh. Prem Sagar Aziz ji (Ex.Minister of J & K State) and Sh Ajeet Singh (A.D.C) and so many prominent persons of the Basholi area.

Dated 28.07.2023
2nd Bus jammu to haridwar

ओम नमः शिवाय!
जय गंगे मैया! आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चलाई गई गंगा दर्शन योजना का दूसरा फेरा (2nd Round) दिनांक 28 जुलाई 2023 शुक्रवार को जम्मू से ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमान पवन कुमार शास्त्री जी, जम्मू कश्मीर गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी एवं विद्वान पंडित जनों एवम् अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विधिवत पूजन करा कर हरिद्वार के लिए रवाना किया जा रहा है। हरिद्वार स्थित जम्मू यात्री भवन में उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। जिसमें कार्यक्रमों के अंतर्गत मां गंगा स्नान एवं जम्मू यात्री भवन हरिद्वार में यज्ञ हवन, गौ पूजन, रुद्राभिषेक, शनि अभिषेक एवं योग ध्यान शिविर का आयोजन किया जाना है। योग शिविर में समस्त भक्त जनों को योग से होने वाले लाभ एवं अपने मन को ध्यानमय करने के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी व समस्त भक्त जनों को माला जाप करने के विषय में एवं उससे होने वाले लाभ के विषय में बताया
As is known to all that Shri Swastik Charitable Trust C/o Swastik Hotel near Gurudwara Sunder Singh Road, Jammu has been conducting Social, Religious, Spiritual, Programes for the upliftment of the down trodden community under the Presidentship of Sh. Pawan Kumar Shastri, President of the trust. Under this programe a yoga shivir camp besides Ganga Darshan for such peoples/yatries who earlier have not visited Haridwar and now wish to attend yoga shivir and Ganga Darshan programs has been organized by the trust at Haridwar in the precious month of Purshottam Mass/Mal Mass/Adhik Mass and Sharavan Mass.

Dated 21.07.2023
1st Bus jammu to haridwar

ओम नमः शिवाय!
ओम नमः शिवाय! जय गंगे मैया।
आप सब को जानकर अति प्रसन्नता होगी की श्रीमान पवन कुमार शास्त्री जी (अध्यक्ष जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट एवं स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट) जी द्वारा स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मां गंगा दर्शन एवं गंगा स्नान हेतु कल दिनांक 21 जुलाई 2023 शुक्रवार को जम्मू से भेजी गई निशुल्क बस सेवा का आज दिनांक 22 जुलाई 2023 शनिवार को जम्मू यात्री भवन हरिद्वार में आगमन हो चुका है। स्वास्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रण है कि जिन श्रद्धालु भक्तजनों ने अभी तक गंगा मैया के दर्शन नहीं किए हैं, वह इस बस सेवा का लाभ अवश्य उठाएं। इसमें कार्यक्रमों के अंतर्गत हरिद्वार में ध्यान योग शिविर गंगा मैया का पूजन, यज्ञ हवन, रुद्राभिषेक, शनि अभिषेक एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम भक्तजनों के द्वारा विद्वान ब्राह्मण जनों के मंत्रोच्चारण के साथ कराए जाएंगे। श्रद्धालुजनो का स्वागत श्रीमान पवन कुमार शास्त्री जी के प्रतिनिधि के रूप में श्री राजकुमार गुप्ता जी अध्यक्ष जम्मू कश्मीर गौ रक्षा समिति एवं श्री पवन कुमार शास्त्री जी के सुपुत्र श्री शरत कुमार शर्मा जी व जम्मू यात्री भवन हरिद्वार के कर्मचारी गणों द्वारा किया गया। यदि आप भी गंगा दर्शन एवं स्नान हेतु हरिद्वार आना चाहते हैं तो स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर 7006988814 एवम् 7006988815 पर संपर्क कर मां गंगा का स्नान एवं पूजन कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।